MINI STATEMENT
MINI STATEMENT
खुशी भरी खबर है कि हमारे फ्रेंचाइजी पार्टनर्स की लम्बे समय से चल रही मांग को पूरा करते हुए हमने हमारे पोर्टल पर Mini Statement सर्विस को लाइव कर दिया गया, उम्मीद है इससे आपके ग्राहकों को ज्यादा सर्विसेज दे पाओगे एंड आपकी दुकान पर ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी जिससे आपकी मौजूदा अन्य सर्विस की बिक्री बढ़ने से आपकी आमदनी बढ़ेगी । हम कल भी आपके साथ थे ; आज भी है एंड कल भी आपके साथ होंगे !