MOVE TO BANK




Dear Franchise,


जैसा की आप जानते हैं की DOGMA द्वारा सेटल्मेंट NEFT के द्वारा दिया जा रहा था जो बॅंक के प्रोसेसिंग पर निर्भर था ! अब आपको Move to Bank ऑप्सन के द्वारा IMPS के द्वारा सेटेलमेंट दिया जाएगा जो कि कुछ ही पलों मे आपके बॅंक मे ट्रान्स्फर हो जाएगा जिसके लिए निम्न बातें ध्यान मे रखी जानी अत्यंत आवश्यक हैं !
1. मिनिमम सेटल्मेंट अमाउंट 5000 रुपये होगी !
2. अधिकतम 49,999/- रुपये का सेटल्मेंट किया जा सकेगा !
3. एक दिन मे 6 से 8 बार इस सुविधा का उपयोग किया जा सकेगा !
4. इस सुविधा को उपयोग मे लेने के लिए KYC नये प्रोसेस के अनुसार होना आवश्यक होगा !
5. नये प्रोसेस से किए गये KYC मे जो अकाउंट दिया जाएगा उसी मे ही सेटल्मेंट होगा !
6. Dogma Franchise के लिए यह आवश्यक हैं की उसके YB AePS, RBL AePS या M-ATM इन तीनो मे से कोई सर्विस active हो !
7. इस सुविधा मे हर सेटलमेंट रिक्वेस्ट पर 9/-रुपये का भुगतान Franchise द्वारा देय होगा !

धन्यवाद 
Dogma Team


http://dogmaindia.in/home/officelogin

Popular posts from this blog

How to remove Chromium from your computer?

Required Software for Yes Bank AePS service

Required Software for RBL AePS service